प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन विभाग में सीडीएस बिपिन रावत को दी 

प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन विभाग में सीडीएस बिपिन रावत को दी

बोधगया| मगध विश्वविद्यालय बोधगया के प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन स्नातकोत्तर विभाग में शुक्रवार को सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 14 व्यक्तियों की मौत पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विभागाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि देश के जांबाज जनरल के खोने पर शोक व्यक्त किया। वहीं मौन धारण करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। डॉ रणविजय कुमार व डॉ जितेंद्र शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय बिपिन रावत एक ताकतवर और निर्भीक जनरल में शुमार थे। उनके निधन से देश ने एक बहादुर सपूत को खो दिया है जिसकी भरपाई करना असंभव है। यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है। इस मौके पर विभागाध्यक्ष अशोक कुमार पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ सरोज कुमार, गया कॉलेज प्रोफेसर डॉ रणविजय कुमार, डॉ जितेंद्र शर्मा, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ विनोद कुमार यदवेंदू, डॉ श्रवन कुमार, विवेक कुमार, जनार्दन सिंह, विनय अंबेडकर, राहुल देव, बबलू कुमार सहित दर्जनों लोगों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

BiharShradhanjali