बिहारबंद का असर

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बिहारबंद
बाढ महा गठबंधन द्वारा आहूत बिहार बंद का असर असर बाढ मैं जगह-जगह देखने को मिल रहा है। इसी करी में कचहरी चौक पर राजद के जिला अध्यक्ष नमिता नीरज के नेतृत्व में कचहरी चौक को जाम किया गया है। बंद मे महागठबंधन के सभी छह दल के कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया और केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के मांग को बंद करने का आहवान किया किया मतदाता पुनरीक्षित से बिहार के बहुत से मतदाता वंचित हो जाएंगे। राजद मेहता नीरज सिंह ने कहा कि मतदाता सूची में पुनरीक्षित एक साजिश के तहत किया जा रहा है यह लोकतंत्र के खिलाफ है एक महीने में 8 करोड़ मतदाता का गहन पुनरीक्षित हो जाए यह गलत है।
बाइट नीरज सिंह राजद कार्यकर्ता

बंद का असर