आज दिनांक 07/07/2023 को बिहार फोर्सेस और नेशनल फोर्सेस के संयुक्त तत्वाधान में अनुग्रह नारायण सिंह शोध संसथान में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन माननिय सदस्य बाल संरक्षण आयोग सुनंदा पांडे, मीनाक्षी जी unicef से, मो. मुक्तारुल हक बिहार फोर्सेस और चिराश्री घोष नेशनल फोर्सेस के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया I
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था की बिहार फोर्सेस के द्वारा 22 जिले के 28 प्रखंड के 28 ब्लाक में आगंनवारी सेंटर की सेवाओ पर रेपिड सर्वे किया गया उसके जो मुख्य बिंदु निकल कर आए है उसपर चर्चा कर सरकार को एक सुझाव दिया जाए I
इस कार्यक्रम में 4 लाभार्थी को भी सुना गया जिनके द्वारा मुख्य रूप से यह कहा गया की मेरे बच्चे को यदि 8 घंटे की रहने की वयवस्था हो तो हम ज्यादा देर तक कम कर सकते है जिससे हमारी आमदनी बढ़ेगी और हम अपने बच्चे को अच्छे परवरिश दे सकते है I
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री मति सुनंदा पांडे के द्वारा कहा गया की सरकार के द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है जिससे कई बदलाव आ रहे है और भी बहुत कुछ करना है जिसमे क्रेश की सुबिधा बहुत जरुरी है साथ सुरक्षित वातावरण हो बच्चो के लिए हो यह सबसे ज्यादा जरुरी है साथ ही उन्होंने कहा की इस मीटिंग से जो भी सुझाव आएंगे उस पर आयोग विचार कर सरकार को अपने तरफ से सुझाव देगी I
आज के कार्यक्रम से मुख्य 5 मांगे निकलकर आई जो निमन्न है –
- भारत सरकार की पलना योजना के तहत 124 क्रेश खोले जाए
- गुणवत्तापूर्ण बाल देख रेख सेवा को सुनिश्चित किया जाए
- समुदाय की भागीदारी बधाई जाए
- बाल देखरेख सेवाओ से जुरे बिभागो में आपसी तालमेल बधाई जाए
- सामुदिक जागरूकता कार्यक्रम चलाई जाए
आज के कार्यक्रम का संचालन निदान से श्याम शंकर दीपक ने किया आज के कार्य करम में बिहार फोर्सेस के सदस्य संगठन प्लान इंडिया से संजीव कुमार, प्रथम से राजेश कुमार,मीनाक्षी जी, अनिल जी,रमेश जी,कोश्लेंद्र जी,असिता जी इत्यादि 22 सदस्य संगठनो के प्रतिनिधि ने अपने विचार रखे I