बिहार में आज इंटरमीडियट का रिजल्ट जारी हो गया

बिहार में आज इंटरमीडियट का रिजल्ट जारी हो गया है। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने रिजल्ट जारी किया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहे। 

इंटर परीक्षा में इस बार 13 लाख 50 हजार 233 परीक्षार्थियों  फॉर्म भरा था। इनमें से 6 लाख 46 हजार 540 छात्राएं और 7 लाख 3 हजार 693 छात्र शामिल हुए थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देश का पहला बोर्ड होगा जो 2021 की इंटर की परीक्षा का रिजल्ट मार्च में ही जारी कर रही है।इस बार इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 13.84 लाख परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।

आप बिहार बोर्ड के बेवसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

onlinebseb.in

bsebssresult.com और

biharboardonline.bihar.gov.in

bihar Newsआनंद किशोरइंटरमीडियटरिजल्टसंजय कुमा