आज शाम शनिवार चार बजे से लेकर सोमवार सुबह छः बजे तक सम्पुर्ण झारखंड लॅकडाउन रहेगा । जिसे लेकर देवघर जिला के झारखंड बिहार के सीमा पर शक्ति बढ़ा दी गई है सीमावर्ती इलाकों में क्राइम की घटनाओं के लिहाज से भी काफी संवेदनशील माना जाता है khoripanan के आगे चकाई चेक पोस्ट नाका के पास और झारखंड की पुलिस सभी गाड़ियों की बारीकी से चेक कर रही है चाहे दो पहिया वाहन हो या चार पहिया सभी वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है और मास्क पहनने की सलाह सभी को दी जा रही है आपको बता दें कि बिहार के चकाई जिला से सटे क्षेत्र है बिहार से आने वाली जितनी भी गाड़ियां हैं इस पोस्ट के नाके पर पुलिस सभी गाड़ियों की गहन जांच कर रही है 24 घंटे चेक पोस्ट पर पुलिस तैनात रहती है