बिहार के बेटा के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पे नजर।

पटना, श्री नयन रंजन सिन्हा जी को होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा आयोजित वर्ल्ड रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन प्रतियोगिता में पटना के नयन रंजन सिन्हा, मैनेजमेंट गुरु, मोटिवेशनल स्पीकर, पॉलिटिकल एनालिस्ट, समाजसेवी के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड रजिस्टर कर उन्हे यूथ आइकन ऑफ इंडिया 2021 से नवाजा गया, जिसका रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट, मेडल और ट्रॉफी उन्हें रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्राप्त हुआ।
हौसला अगर बुलंद हो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं दिल में जज्बा और हौसलों की उड़ान होनी चाहिए फिर चाहे जो हो जाए सफलता को कदमताल होना ही पड़ेगा, ऐसा कहना है बिहार के माटी के लाल नयन रंजन सिन्हा जी का जो की पेशे से एक शिक्षाविद के रूप में समाज के लिए 2 दशकों से सेवा और 5 लाख से अधिक छात्र और छात्राओं और समुदाय के सदस्यों को वास्तविक समय प्रशिक्षण द्वारा ज्ञान और कौशल प्रदान कर चुके है, हजारों से अधिक वेबिनार / सेमिनार / सम्मेलनों / एफडीपी / मुख्य स्पीकर का अवसर को प्राप्त करके कोरोना महामारी के समय को महत्व्यपूर्ण अवसर में परिवर्तित किया। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के 20 से अधिक पुरस्कार और अवार्ड जीत कर इन्होंने बिहार और देश का मान बढ़ाया है। ये नियमित लेखक और सामग्री लेखक/ब्लॉगर/व्यक्तित्व बढ़ाने वाले के साथ भारत के एक सच्चा युवा आईकन 2021 के रूप में उभरे हैं। हमारे संवाददाता से विशेष बातचीत के क्रम में नयन रंजन सिन्हा जी ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिसके लिए उन्होंने आवेदन कर दिया है, अब उन्हें प्रतीक्षा है की समुचित जांच प्रक्रिया पूरी करके उनका रिकॉर्ड रजिस्टर किया जाए तत्पश्चात एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो जाएगा।

bihari samcharnayan ranjanPatna