बिहार में बढ़ते अपराध पर जीतनराम मांझी राजद पर भड़के

इंडिया सिटी लाइ  (पटना)18 दिसम्बर: बिहार में बढ़ते अपराध पर सूबे की राजनीति में उबाल है। पूर्व मुख्यमंत्री जीनराम मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी में इस बात को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है। बताते चलें कि एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा था कि दंगाई और मारकाट चरित्र वाली सत्ताधारी पार्टी की बदौलत बिहार में खून की नदिया बंह रही है। अपराध के सहभागी मनीत और अनुकंपा वाले मुख्यमंत्री की जुबान को लकवा मार दिया है। राबड़ी देवी के इस बयान के बाद जीतनराम मांजी ने  पहले एक ट्वीट किया । ट्वीट में जीतनराम मांजी ने सीधे सीधे आरोप लगाया कि राज्य में जो अपराध बढ़े हैं उसके पीछे राजद समर्थक  ही जिम्मेदार हैं। मांझी ने लिखा कि अगर राजद और उसके सहयोगी दल के नेता अगर चाहें तो 80 फसदी अपराध अपने आप खत्म हो जाएंगे। जीतनरा मांझी ने शराबबंदी कानून का विरोध कर रही काग्रेस पर भी हमला बोला है। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने आरोप गलाया है कि कांग्रेस और राजद बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करने का नाटक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जेल में बंद अपने नेताओं कार्यकर्ताओं को केवल सझा दें तो सूबे में अपराध अपने आप खत्म हो जाएगा।


गौरतलब है कि जीतन राम मांझी लगातर राजद पर हमलावर हैं. उन्होंने इसके पहले शराबबंदी कानून पर भी राजद कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया था कि शराबबंदी कानून नीतीश कुमार की सरकार का बेहतरीन फैसला था। जब यह कानून लागू हो रहा था तो कांग्रेस और राजद दोनों ने इसका समर्थन किया था । मांझी ने पूछा है कि कांग्रेस और राजद को यह बताना चाहिए कि किस शराब माफिया के कहने पर अब वे शरांदी कानून का विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही जीनराम मांझी ने सरकार से मांग की है कि छोटी गलतियों में जोल गए गरीब लोगों को जमानत मिलनी चाहिए।

bihar Newscrimejitan ram manjhirabridebi