बिहार में भूकंप के झटके

बुधवार की सुबह बिहार के कई जिलों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. सुबह में लोग अभी जागे ही थे कि उनको धरती हिलने का अहसास हुआ. भूकंप के ये हल्के झटके बिहार के मुंगेर, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया, खगड़िया समेत कई इलाकों में लोगों महसूस किया है. बिहार में भूकंप के झटके सुबह करीब 7:55 के आसपास आये हैं.

कटिहार में भूकंप के झटके के कारण लोग घर से दौड़ कर बाहर निकले. हालांकि राहत की बात ये रही कि ये झटके बेहद कम समय के लिए लोगों ने महसूस किया. जब तक लोग यह समझ पाते कि झटका भूकंप का है तब तक यह कंपन खत्म हो चुका था. सुबह में आये भूकंप के झटके उत्तर बिहार के जिलों में अधिक महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटकों के बाद एहतियात के तौर पर लोग काफी देर तक अपने घरों के बाहर ही रहे.

bihar Newsearthquake