बिहार में कोरोना को लेकर फिर से अलर्ट, होली मिलन समारोहों पर लगी रोक

  • बिहार में सार्वजनिक सभा-होली मिलन पर रोकबिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग में फैसला लिया गया है कि सार्वजनिक जगहों पर होली मिलन समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। होली मिलन समारोह के ऊपर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। होली पर्व के दौरान सरकार ने लोगों से एहतियात बरतने की सलाह भी दी है।
  • बिहार में स्कूलों को फिर से बंद करने पर विचारकोरोना वापसी की आशंका को देखते हुए राज्य में स्कूलों को बंद करने का फैसला एक बार फिर से लिया जा सकता है। आज यानि 16 मार्च को स्कूलों को बंद करने के मुद्दे पर बैठक हो सकती है। बैठक में अगर सहमति बनी तो 22 मार्च से स्कूल बंद किए जा सकते हैं हालांकि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की अगली बैठक एक सप्ताह बाद होगी जिसमें पूरी स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
  • होली पर दूसरे राज्यों से घर लौट रहे लोगों के लिए खबरअगर आप किसी दूसरे राज्य से होली में बिहार लौट रहे हैं तो अब एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर कोरोना की रैंडम जांच होगी।

bihari samcharcorona virus in biharHoli in Bihar