बिहार में बुधवार को दिनभर पुरवाई बही लेकिन अधिकतम तापमान बढ़ा होने की वजह से मौसम गर्म रहा। मौसमविदों का कहना है कि उत्तर और उत्तर पूर्वी भाग में आंशिक कोहरा छाया रहा। बंगाल की खाड़ी की ओर बना प्रतिचक्रवात राज्य में लगातार नमी का प्रसार कर रहा है।
इस वजह से आर्द्रता का प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में पूर्णिया में आर्द्रता जहां 95 प्रतिशत रही, वहीं भागलपुर में 96 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसमविदों का अनुमान है कि लगातार नमी के प्रवाह से सूबे में मेघ गर्जन और बारिश के आसार बन रहे हैं। सूबे में 12 और 13 मार्च को मेघ गर्जन के साथ बारिश का पूर्वानुमान किया गया है। हालांकि उत्तर पश्चिमी और उत्तर मध्य बिहार को छोड़कर राज्य के शेष हिस्सों में ही इसका असर दिखेगा। मौसमविदों का कहना है कि कहीं कहीं धूल भरी आंधी के बाद आंशिक बारिश की स्थिति बन सकती है।