मौसम विभाग ने मौसम की गतिविधियों को देखते हुए भविष्यवाणी की है कि जून के मध्य में बिहार में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी. इस मानसून के दौरान 1000 मिमी बारिश होने की संभावना है.
दरअसल बिहार के कई जिलों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है और प्री मानसून के दौरान जितनी ज्यादा गर्मी पड़ती है मानसून में उतनी ही अच्छी बारिश होने की संभावनी होती है. इस वक़्त बिहार के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास है. कई जिलों में तो पछुआ हवा भी चलने से तापमान और तल्ख़ी दिखाए हुए है. कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश भी हो रही है. बिहार में अमूमन जून से मानसून की बारिश शुरू होती है जो सितंबर तक होती है.