बिहार में नयी सरकार के गठन के उपरांत आज माननीय मंत्री आपदा प्रबंधन श्री शहनवाज आलम ने पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्रालय पंहुच कर विभाग के कार्यों की समिक्षा की।

बिहार में नयी सरकार के गठन के उपरांत आज माननीय मंत्री आपदा प्रबंधन श्री शहनवाज आलम ने पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्रालय पंहुच कर विभाग के कार्यों की समिक्षा की।
माननीय मंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बिहार में चलाये जा रहे योजनाओं की अद्दतन जानकारी लेते हुऐ उनके विकास कार्यों की गहन समिक्षा की ।इस दौरान आपदा प्रबंध विभाग के सचिव ,विशेष सचिव तथा सभी वरिय अधिकारी मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री श्री आलम ने से स्पष्ट रूप से कहा की सूबे में किसी को भी आपदा के समय समयानुसार मदद देने एवं उनसे बचने के लिऐ चलाऐ जा रहे योजनाओं को और प्रभावशाली बनाया जाऐगा..जिससे लोगों को आपदा से बचाया जा सकें।
माननीय मंत्री श्री शहनवाज़ आलम ने विभाग के अपने संबोधन में कहा की सूबे के जो जिले आपदा से ज्यादा प्रभावित है वहाँ बचाव के प्रबंध तथा किसी भी आपात स्थिति में लोगों के जानमाल की सुरक्षा के लिऐ और बेहतर सिस्टम बनाया जाऐगा।माननीय मंत्री ने विभाग से बाढ़ से अतिप्रभावित सिमांचल के कई जिलों में किये गये कार्यों और चल रही योजनाओं का जायाजा लेते हुऐ कई आदेश भी दिऐ।

 

बिहार में नयी सरकार के गठन के उपरांत आज माननीय मंत्री आपदा प्रबंधन श्री शहनवाज आलम ने पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्रालय पंहुच कर विभाग के कार्यों की समिक्षा की।