इंडिया सिटी लाइव (पटना): बिहार में शराबबंदी कानून को,बिचौलिए और शराब का अवैध धंधा करने वाले ठेंगा दिखा रहे हैं। चार साल बीच जाने के बाद भी इस कानून का भय किसी में नहीं दिखता।. बिहार सरकार के आंकड़े के मुताबिक इस साल 2020 में टोटल 1 करोड़ लीटर से अधिक शराब पकड़ी गई. जिसमें 33 लाख लीटर देसी और 71.66 लाख लीटर विदेशी शराब शामिल है.
बिहार पुलिस और मद्य निषेध इकाई ने गुरूवार को संवाददाताओं को बताया कि राज्य में नवंबर महीने तक 1.04 करोड़ लीटर शराब पकड़ी है. सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि बिहार में हर घंटे औसत 1341 लीटर अवैध शराब पकड़ी जा रही है. दिसंबर में मद्य निषेध विभाग की उत्पाद की टीम ने छापेमारी कर 95534 लीटर शराब जब्त की है.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सबसे अधिक शराब मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण और गोपालगंज जिले से पकड़ी गई. मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 8,39,047 लीटर, वैशाली जिला से 7,38,771 लीटर, सारण से 7,10,635 लीटर, गोपालगंज से 6,85,905 लीटर और पटना से 6,47,541 लीटर शराब जब्त की गई. रेलवे जोन की अगर बात करें तो जमालपुर रेल जोन से 1.17 लाख लीटर, पटना रेल जोन से 83327 लीटर, मुजफ्फरपुर रेल जोन से 40,467 लीटर और कटिहार 20565 रेल जोन से लीटर शराब पकड़ी गई.
मद्य निषेध विभाग की उत्पाद टीम ने सिर्फ दिसंबर महीने में 7111 जगहों पर छापेमारी कर 95,534 लीटर शराब जब्त की है. इसमें 42,913 लीटर देसी और 52,621 लीटर विदेशी शराब शामिल है. इस दौरान टीम ने 615 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.