पुलिस को मील रही है पल पल की खबर.. सुदुर दियारे इलाके में ड्रोन से कि जा रही है निगहबानी…

अब ड्रोन रख रही है शराब पर नजर…

पुलिस को मील रही है पल पल की खबर..

सुदुर दियारे इलाके में ड्रोन से कि जा रही है निगहबानी…

मद्द निषेध और जिलापुलिस की संयुक्त कार्यवाई से मचा हड़कंप..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

30/4/2022

जिला मुख्यालय बक्सर में शराबबंदी के बाद एक बार फिर प्रशासन ने तेवर कड़े करते हुए सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है …
इस दौरान जिला प्रशासन एवं मद्द निषेध की टीम के साथ जिला। पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कई जगहों पर छापामारी की और तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया.. राज्य सरकार से आदेश मिलने के बाद एक ओर बक्सर पुलिस भी तस्करों को पकड़ने के लिए ड्रोन का सहारा लेते देखी जा रही है ..वहीं सूदूर दियारे इलाके में भी तस्करों की बढ़ती पहुंच को देखते हुए अब पुलिस ने ड्रोन का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है.. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सड़क और परिवहन की सुविधा नहीं है ऐसे में तस्करों के लिए या रास्ता काफी आरामदायक सिद्ध हो रहा है.. जिसको देखते हुए अब मध निषेध और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ऐसे इलाकों पर निगरानी रखनी शुरू कर दी है जिसके लिए ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है शुक्रवार की सुबह से ही जिला प्रशासन और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर इलाकों में ड्रोन से जांच पड़ताल की और संदेहास्पद स्थानों पर जाकर छापेमारी की.. हालांकि इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ लगा नहीं लेकिन तस्करों के हाथ पांव फूल गए और पुलिस की कार्यवाही को देखकर उनके मंसूबों पर एक बार फिर पानी फिर गया…

BiharBuxar