बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन का खिताब बेगूसराय और सिवान ने जीता

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन का खिताब बेगूसराय और सिवान ने जीता

बाढ़

बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा राधाकृष्ण मंदिर गुलाबबाग, मे संपन्न हुई.। 30वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने किलकारी को 35-27,35-25 से पराजित किया एवं बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में सिवान ने किलकारी को 35-33,35-26 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में किलकारी को उपविजेता से संतोष करना पड़ा।बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में बेगूसराय की ओर से नैतिक,अंकित, अंशु,ललन व किलकारी की ओर से सौरव,गौरव,अनोखे लाल ने जबकि बालिका वर्ग में सिवान की ओर से काजल,अंजू ,,शिवानी ने व किलकारी की ओर से हर्षिता, खुशी,मुस्कान ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में चैंपियनशिप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बेगूसराय के अंशु कुमार को एवं बालिका वर्ग में सिवान की काजल कुमारी को दिया गया। चैंपियनशिप के बालक वर्ग में तीसरा स्थान पटना व सिवान को एवं बालिका वर्ग मे बाढ़ व पूर्वी चम्पारण को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। इससे पूर्व खेले गये बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने पटना को 35-26,35-22 से व दूसरे सेमीफाइनल में किलकारी ने सिवान को 35-33,35-27 से हराया। जबकि बालिका वर्ग के पहले सेमीफ़ाइनल मुकाबले में किलकारी ने बाढ़ को 35-27,35-29 से व दूसरे सेमीफाइनल में सिवान ने पूर्वी चम्पारण को 35-20,35-19 से हराया।

विजेता खिलाड़ियों को अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया पुरस्कार वितरण किया इस मौके पर,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,प्रो.देवेन्द्र प्रसाद ने किया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रणवीर कुमार यादव, लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।

बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन का खिताब बेगूसराय और सिवान ने जीता
Comments (0)
Add Comment