बिहार तकनीकी सेवा आयोग के द्वारा 3270 आयुष चिकित्सकों की नियमित बहाली प्रक्रिया को 2 साल से भी ज़्यादा समय से अनावश्यक रूप से बिलम्बित किए जाने के विरोध में आयुष सर्विसेज एसोसिएसन ऑफ बिहार के आवाहन पर हो रहे आंदोलन का तीसरा चरण है जिसमे सभी जिला मुख्यालयों के साथ साथ भोजपुर जिला मुख्यालय में भी आयुष चिकित्सकों के द्वारा नियमित बहाली में हो रहे अनावश्यक बिलम्ब के विरोध में सदर अस्पताल से कैंडल मार्च निकाला गया । इस कैंडल मार्च में भोजपुर जिला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में कार्यरत सभी आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया एवं बिहार तकनीकी सेवा आयोग के खिलाफ अपने रोष का प्रदर्शन करते हुए नियमित बहाली की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की । आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा ये भी बताया गया कि आंदोलन के अगले चरण में दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को बिहार के सभी आयुष चिकित्सक पटना पहुँचकर बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव करेंगे ।