बिहारी मे अपराधियों के हौसले बुलंद, लगातार अपराधिक घटनाओं को दे रहे हैं अंजाम।

पटना पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है। अपराधी दिनदहाड़े अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।ताजा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पश्चिमी लोहानीपुर स्थित संत विहार अपार्टमेंट का है। जहाँ अंजली चौधरी के फ्लैट मे घूंसे अपराधियों ने छह लाख के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित महिला अंजली चौधरी ने बताया कि रविवार की दोपहर वो अपने 6 साल के बेटे के साथ छत पर कपड़े सूखाने गई थी। वही जब वो सीढियो से अपने फ्लैट की तरफ आ रही थी। इसी दौरान उन्होंने एक युवक को सीढियो पर पिस्टल के साथ खड़ा देखा, बदमाश ने पिस्टल महिला और उसकी बच्चे पर तान चुपचाप बिना शोर किये खड़ा रहने को बोला। दरअसल दूसरा अपराधी घर के अंदर अलमारी में रखे सामानों और रुपयों की चोरी कर रहा था। पीड़ित महिला अंजली चौधरी की माने तो पिस्टल देख वो इतना घबरा गई कि उसके मुँह से कुछ आवाज नही निकल पाई। इस दौरान अपराधी सारा पैसा लूट कर भाग गए। दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर चोरी की घटना के बाद इलाके में दहसत का माहौल है। बहरहाल अपराधियो के जाने के बाद बदहवास पीड़ित महिला घर के अंदर प्रवेश की तो, अलमारी के सारा समान चारो तरफ बिखरा पड़ा था पढ़ा था। पीड़ित महिला अंजली चौधरी गृहणी है। उसके पति अरुण कुमार मेडिकल रिप्रेजेनटेटिव का काम करते है, पीड़िता की माने तो अपराधियों ने छह लाख के कीमती सोने चांदी के गहनों, के अलावे अलमारी में रखे 1 लाख कैश लेकर फरार हो गए है। घटना की लिखित शिकायत कदमकुआं थाना में पीड़ित द्वारा किया गया है। अब देखना ये होगा कि, आखिर पिस्टल के बलपर चोरी की ये घटना का, पटना पुलिस कब तक खुलासा कर पाती है ।

बिहार में अपराधियों ने दिया लूट की घटना को अंजाम।