बिना मास्क सड़क पर अब जुर्माना.. जिला पुलिस ने शुरू कि कार्यवाही

बिना मास्क सड़क पर अब जुर्माना..

जिला पुलिस ने शुरू कि कार्यवाही

ट्रीपल लोडिंग और मास्क पर विशेष ध्यान

बक्सर से कपिन्द्र किशोर की रिपोर्ट

8/1/2022

 

बक्सर जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है सड़कों पर मास्क के साथ रोको टोको अभियान भी चलाया जाने लगा है..जिसके ले कर पुलिस बल के साथ कई अन्य विभागों को भी मास्क चेकिंग और लोगों को जागरुक करने का जिम्मा मिला है ..नगर के पुलिस चौकी पर यातायात प्रभारी द्वारा आज सुबह से ही लगातार मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.. जिसको लेकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है ..हालांकि उन्होंने बताया कि मास्क की चेकिंग करते वक्त लोगों को जागरूक किया जा रहा है और मास्क भी प्रदान किया जा रहा है ..वहीं जिला प्रशासन द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी की देखरेख में बस मालिकों और टेंपो चालकों के साथ बैठक करके बिना मास्क और पर्याप्त संख्या में ही सवारी बैठाने का निर्देश भी दे दिया गया है
यातायात प्रभारी अंगद सिंह ने बताया कि लोगों को जागरूक करने हेतु लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा वहीं लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी किया जाएगा ऐसे में ट्रिपल लोडिंग बगैर हेलमेट और मास्क पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और लोगों को समझाया भी जा रहा है.. जिले के परिवहन पदाधिकारी ने कल बैठक करके बस मालिकों के साथ कई के मुद्दों पर बातें की है और उन्हें हिदायतें दी है कि वह जरूरत से ज्यादा संख्या में सवारी ना बैठाऐ .. पर्याप्त संख्या में सवारी के साथ यह सुनिश्चित करें कि ड्राइवर और कंडक्टर के साथ सारे सवारी भी मास्क के साथ ही यात्रा करें..

BiharBuxarcoronamasksPOLICE