बिना सुरक्षा उपकरण के कचरा एकत्रित करते सफाई कर्मी

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बिना सुरक्षा उपकरण के कचरा एकत्रित करते सफाई कर्मी

 

बाढ़ बेलछी प्रखंड के सकसोहरा बाजार मे सफाई कर्मियों के पास न ग्लव्स हैं और न कोई पहचान पत्र है। इसके चलते कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मी बिना किसी सुरक्षा के उपकरण के नालियों और गंदगी को साफ कर रहे हैं। लेकिन सफाई कर्मियों के प्रति किसी का ध्यान नहीं जा रहा।

 

सड़क पर पड़ी गंदगी को

नंगे हाथ से उठाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इससे इनकी सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सकसोहरा बाजार बाजार की सफाई कर्मी सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं। इनकी पहचान के लिए न तो कोई पहचान पत्र है और न ही कोई वर्दी है। शहर को साफ रखने वाला कर्मचारी खुद ही बीमार पड़े तो इसका जिम्मेवार कौन

बिना सुरक्षा उपकरण के कचरा एत्रित करते सफाई कर्मी