विस्थापित किसानों की समस्याओं को लेकर एचएमकेपी ने खोला मोर्चा

बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

विस्थापित किसानों की समस्याओं को लेकर एचएमकेपी ने खोला मोर्चा

बाढ़। बाढ़ के गौरक्षणी स्थित भागीरथी पेट्रोल पंप पर हिन्द मज़दूर किसान पंचायत के बैनर तले 11 ग्राम पंचायत के मुखिया की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने की। संचालन प्रदेश अध्यक्ष राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने किया। बैठक में एनटीपीसी थर्मल प्लांट के निर्माण के बाद विस्थापित हुए किसानो की समस्याओं के निदान को लेकर एसडीएम के साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से पुनः आंदोलन शुरू करने पर विचार किया गया। एनटीपीसी बाढ़ के अधिकारियों के खिलाफ एक ज्ञापन जिलाधिकारी पटना को देने का निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद मुखिया के अलावा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, कोषाध्यक्ष मिंटू सिंह, पंडारक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया।

विस्थापित किसानों की समस्याओं को लेकर एचएमकेपी ने खोला मोर्चा