भाजपा के जिला स्तरीय संगोष्ठी में पहुंचे जमुआ विधायक केदार हाजरा जेएमएम और कांग्रेस पर साधा निशाना

देवघर के राम जानकी के पास शोभा लांज में झारखंड जमुआ बीजेपी विधायक केदार हाजरा पहुंचे जहां भाजपा नेताओं ने केदार हाजरा का स्वागत किया. मौके पर देवघर के विधायक सह जिला अध्यक्ष नारायण दास , महामंत्री अधीर चंद्र भैया समेत विभिन्न प्रखंडों से आए कार्यकर्ताओं विधायक केदार हाजरा से मुलाकात किया.

मौके पर केदार हाजरा ने कांग्रेस और जे एम एम पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों ने कोरोना काल में आम जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया है.
मौके पर केदार हाजरा ने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारिफ की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना काल में आम लोगों के हित में काम किया.
केंद्र सरकार की किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए जिला स्तरीय सम्मेलन किया गया है. उसके बाद मंडल स्तर तक जाकर जनता के बीच सरकार के कामों को बताया जायेगा.
मौके पर विधायक नारायण दास, संजीव जजवाड़े रीता चौरसिया विशाखा सिंह अधीर चंद भैया पंकज भदोरिया प्रज्ञा झा दिलीप सिंह चंद्रशेखर खबाडे राकेश न रोने सुग्गा सचिन सुलतानिया अमृत मिश्रा राजीव रंजन सिंह रवि तिवारी प्रभाकर शांडिल्य रूपा केसरी विनय चंद्रवंशी विजया सिंह जूनियर बाबूलाल विश्वनाथ रवानी गणेश राय जगन्नाथ यादव संजय राय मनोज मंडल मधुकर चौधरी धनंजय खबाडे विभूति झा संतोष हसदा अभिजीत मुखर्जी सुधीर कुमार गुलाब मंडल संजय राय निरंजन देव मनोहर चौधरी अनिरुद्ध झा प्रिंयस गुंजन सुमित्रा मुर्मू संतोष मुर्मू सुनील कुमार यादव सुरेश बेसरा महेंद्र भोक्ता सोमेश झा एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल के सभी मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री जिला के सभी जिला पदाधिकारी मोर्चा के सभी जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री जिला कार्यसमिति सदस्य

bjpdeogharjharkhand news