इंडिया सिटी लाइव 27 जनवरी : आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित कई नेता का प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एच. आर. श्रीनिवासन जी से मिलकर मतदाता पहचान पत्र में व्याप्त त्रुटियों के सुधार और नई मतदाता सूची हेतु ज्ञापन सौंपा।
बीजेपी प्रवक्ता को गोली मारे जाने पर बोले प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कहा दुखद है,पुलिस तुरन्त करवाई करे. वही लॉयन ऑर्डर के बिगड़ने पर कहा लायन आर्डर पर नीतीश कुमार खुद देख रहे है और उन्हें इसकी चिंता है.