मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहयोग कार्यक्रम में भाजपा के मंत्री जीवेश मिश्रा ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर, बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार विकास कर रहा है। विशेष राज्य का दर्जा मिले या ना मिले, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग का जो पैमाना है, उसे देखते हुए हमें और ज्यादा विकास करने की जरूरत है। साथ ही कहा कि आगे आने वाले दिनों में बिहार और विकास करेगा। नीति आयोग के पैमाने पर खड़ा उतरने का काम करेंगे। वहीं जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी प्रसाद यादव को नव दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। हालांकि उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, कि अब पता चला कि तेजस्वी यादव विधानसभा का सत्र खत्म हो जाने के बाद दिल्ली क्यों जाते थे। अब हमारी आशा है कि उनकी शादी हो गई है। अब वह दिल्ली नहीं बिहार में रहेंगे।
पटना से गुड़िया सिंह की रिपोर्ट।