BPSC बिहार ज्यूडिशियल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा परिणाम और कट ऑफ मार्क्स जारी

इंडिया सिटी लाइव 8 फरवरी : BPSC 31वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम और उत्तर कुंजी bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दी है. ऐसे सभी उम्मीदवार जो बीपीएससी 31वीं न्यायिक सेवा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए, वे BPSC 31st Judicial Services 2021 Result डाउनलोड कर सकते हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के 08 जिलों के 61 परीक्षा सेंटरों में 06 दिसंबर 2020 को BPSC 31वीं न्यायिक सेवा 2020 के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. बीपीएससी 31वीं न्यायिक सेवा के लिए प्रारंभिक परीक्षा में कुल 15360 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 2379 अभ्यर्थी प्रोवीजनली क्वालीफाई हुए हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बीपीएससी द्वारा 31वीं न्यायिक सेवाओं के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.

आयोग ने श्रेणीवार कट ऑफ भी जारी की है. जारी कट ऑफ के अनुसार अनारक्षित कट ऑफ -164, अनारक्षित महिला-162, ईडब्ल्यूएस -128, ईडब्ल्यूएस महिला के लिए-121 है.

bihar Newsbihari samcharBPSCबिहार ज्यूडिशियल सर्विस