ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार

बाढ कल रात्रि में सालिमपुर थाना क्षेत्र के रूकनपुरा स्थित पुराने स्टेट हाईवे पर दुर्गा मंदिर के पास एक व्यक्ति ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ की बिक्री करने के सूचना सालिमपुर पुलिस को मिली

मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाढ़–02 के निर्देश पर सालिमपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व छापामारी टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापामारी की गई, जहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।

अग्रत्तर पूछताछ एवं उसकी निशानदेही पर दो अन्य व्यक्तियों को भी पकड़ा गया, जिनमें एक विधि-विरुद्ध बालक शामिल है।

छापामारी के क्रम में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार एवं 01 विधिविरुद्ध बालक को निरुद्ध करते हुए, ब्राउन शुगर जैसा नशीला पदार्थ – 145 पीस (कैप्सूलनुमा पैक),
उजला रंग का नशीला पाउडर – लगभग 160 ग्राम, ₹96,990/- नगदी एवं 01 मोटरसाइकिल बरामद की गयी
इस संबंध में आयुष श्रीवास्तव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध अगरेतर कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजा गया
बाइट आयुष श्रीवास्तव पुलिस उपाधीक्षक

ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार
Comments (0)
Add Comment