BSEB Admission 2022 – इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए , बढ़ गई है लास्ट डेट

BSEB Admission 2022 – PATNA 26.07.22-BSEB ने इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. इंटरमीडिएट में एडमिशन के इच्छुक छात्र अब कल 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन OFSS की वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर करना है. एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि पहले 5 जुलाई 2022 थी. इसके बाद इसे बढ़ाकर 23 जुलाई किया गया. फिर 27 जुलाई कर दिया गया.

नोटिस में कहा गया है कि सीबीएसई और सीआईएससीई मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो चुका है. अत: सीबीएसई और सीआईएससीई मैट्रिक पास छात्रों को भी ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन संपन्न होने के बाद सीबीएसई और सीआईएससीई सहित अन्य बोर्ड के छात्रों को को भी बिहार बोर्ड के छात्रों की तरह ही प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन का अवसर प्रदान किया जाएगा.

350 रुपये है आवेदन शुल्क

बिहार बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये है. आवेदन शुल्क भुगतान न करने पर आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा.

BSEB Admission 2022इंटरमीडिएट में एडमिशन