बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बुडको द्वारा कराए जा रहे विकास कार्य को लेकर एसडीएम ने की समीक्षा बैठक
बाढ़ पदाधिकारी, चंदन कुमार ने बुडको द्वारा बाढ़ अनुमंडल मे कार्यान्वित विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की बैठक में बुडको के उप परियोजना निदेशक एवं कनीय अभियंता, जल संसाधन विभाग, बख्तियारपुर के द्वारा बताया गया कि मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में वाटर ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है। जिसमें ग्राम साहबेगपुर के पास कार्य में कुछ बाधा आ रही है। जिससे कारण कार्य पूर्ण होने में कठिनाई हो रही है। अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकाश पदाधिकारी मोकामा को दूरभाष पर निदेश दिया कि इस समस्या का निराकरण कराते हुए कार्य प्रारंभ कराए। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विकास कार्य में यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो पत्र के माध्यम से या स्वयं मिलकर अवगत कराएंगे ताकि समस्या का निराकरण कर विकास कार्य कराया जा सके।