99के चक्कर में फंसे अधिकारी… मुंशी ने बताया रेट सरकारी….

99के चक्कर में फंसे अधिकारी…
मुंशी ने बताया रेट सरकारी….

पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर मागीं रिश्वत….

विडियो हुआ वायरल..

सवालों के धेरे में पुलिसिया कार्यशैली ..

एसपी ने दिए जांच के आदेश..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

5/4/2022

बिहार में पुलिस के काम करने के तरिके से हम सभी वाकिब है…पर जब यह दोहन खुल कर सामने आ जाये तो ..कही न कहीं इसका परिणाम निकलकर सामने आ ही जाता है..बक्सर में भी कुछ ऐसा ही हुआ है ..जिले के सिमरी थाने में एक शख्स पासपोर्ट के वेरिफिकेशन के लिऐ जाता है..तो उसे महिनों दौड़ाया जाता है..फिर उससे रिचार्ज कराने का फार्मूला बता कर रिशवत मांगी जाती है..और युवक पुरे घटनाक्रम का वीडियो बना कर वायरल कर देता है..

विडियो में थाने में बैठा मुंशी पोसपोर्ट का सत्यापन कराने गए युवक को समझा जा रहा है कि पासपोर्ट की कीमत तुम क्या जानोगे बाबू 599 का रिचार्ज करना होता है.. बहुत तामझाम है.. सामने खड़ा युवक निवेदन कर रहा था..मेरा काम कर दीजिए.. बहुत जरुरत है.. लेकिन, सामने से जवाब आता है.. तुम क्या जानो दूसरे अधिकारी इसे देखकर क्या कहेंगे..कितना लेकर किए हो..क्या जबवा देंगें..हालांकि जो युवक प्रार्थना कर रहा था ..जिसका कुछ वीडियो वायरल हो गया.. जब यह सच्चाई मीडिया के सामने आई तो एसपी नीरज कुमार सिंह ने पूछा गया। उन्होंने कहा कि यह वीडियो मेरे पास आया है इसकी जांच डुमरांव के एएसपी को दी गई है इस दौरान मीडिया ने एक और सवाल किया। सिमरी के थाने में दो मुंशी रहते हैं। दूसरा गैर सरकारी है.. उसके विरुद्ध क्या कार्रवाई होगी। एसपी ने कहा अगर ऐसा है तो उसके विरूद्ध भी कार्रवाई होगी। जांच कराई जा रही है…हालांकि इस वीडियो के आने के बाद पुलिस की शाख पर एक बार फिर दाग लगा है..

AdhikariBiharBuxar