SUPAUL – बस पलटी, ड्राईवर की मौत

 हादसा राघोपुर थाना इलाके के एनएच 57 पर धर्मपट्टी के पास हुआ. जानकरी के अनुसार, बस छातापुर से सुपौल आ रही थी और बस में लगभग दो दर्जन से अधिक पैसेंजर सवार थे. तभी तेज रफ़्तार की वजह से बस डिवाइडर से टकरा गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया जहां उनका इलाज जारी है.

biharnewsSupaul