होली के दिन गायब युवती ने लगाई थी फांसी…
पुलिस को भटकाने के लिऐ पिता ने ही फेंकी थी खेत में लाश…
आनर किलिंग का है मामला..
खेतों में पायी गयी थी सड़ी हुई लाश…
बक्सर से कपी किशोर के साथ संदीप वर्मा की रिपोर्ट..
26/3/2022
बक्सर जिले के धनसोई थाना से होली के दिन धर से गायब हुई युवती की लाश दो दिनों बाद मिलने के बाद जिले में सनसनी फैल गयी थी…
लोग तरह तरह की बातें करनी लगी थी..लेकिन इस बीच पुलिस ने इस मामलें का खुलासा करते हुऐ एक चौंका देने वाला खुलासा किया है…पुलिस के अनुसार लड़की ने घर में ही फांसी लगायी थी..जिसे छुपाने के लिऐ उसके पिता ने ही उसके शव को कही और फेंक दिया था और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की की लेकिन अब सब कुछ स्पष्ट हो गया है और आरोपी पिता भी पुलिस की गिरफ्त मे है .