अपहरणकांड का पुलिस ने किया खुलासा. सकुशल बदामद किया गया बालक 50 लाख की मांगी गयी थी फिरौती..

अपहरणकांड का पुलिस ने किया खुलासा.  सकुशल बदामद किया गया बालक  50 लाख की मांगी गयी थी फिरौती..

अपहरणकांड का पुलिस ने किया खुलासा.

सकुशल बदामद किया गया बालक

50 लाख की मांगी गयी थी फिरौती..

इंजीनियर के पुत्र का हुआ था अपहरण…

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

26/3/2022

 

बक्सर जिलें में अपराधियों के हौसले इन दिनों बढ़े हुऐ है..लगातार हो रहे अपराध के बाद अब पुलिस ने भी कमर कस ली है और लगातार काड़ो का उद्भेदन और खुलासे कर रही है..ताजा मामला बक्सर के इटाढ़ी बाजार से इंजीनियर का 7 वर्षीय पुत्र को पुलिस ने पांच घंटे में सकुशल बरामद करते हुए दो अपरहरणकर्ताओ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग को लेकर तीन अपहरणकर्ताओं द्वारा इंजीनियर पुत्र लाडु गोपाल का अपहरण कर लिए जाने की शिकायत पर एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर इटाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार व डीआइयू की टीम ने मामले का त्वरित उद्भेदन करते हुए अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया.
एसपी नीरज कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुरुवार को इटाढ़ी बाजार निवासी इंजीनियर रामाशीष मिश्रा ने पुलिस को सूचना दिया कि उनके 7 वर्षीय पुत्र लाडू गोपाल का अपराधियों द्वारा अपहरण कर 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच में जुट गई.अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस विभाग के इतनी मेहनत और खुलासों को बाद अपराध पर कितना लगाम लग पाता है..।

BiharBuxar