एसपी ने पुलिस महकमे को दी हिदायत..
शराबबंदी के लिऐ चलाया जाऐ सघन अभियान
शराबी और कारोबारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई ,
लापरवाही करने पर होंगे निलंबित
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की
बक्सर. मंगलवार को एसपी नीरज कुमार सिंह ने जिले के सभी थानाध्यक्षें के साथ क्राइम मीटिंग की. एसपी ने सभी थानेदारों को अपराध के साथ-साथ अपराधियों पर लगाम लगाने का निर्देश दिया. साथ ही फरार चल रहे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे. एसपी ने सभी थानेदारों को अपने- अपने इलाके में लगातार पेट्रोंलिंग करने को कहा. वहीं शराबबंदी को लेकर एसपी नीरज कुमार सिंह ने सभी थानाध्यक्षों के पर्व को देखते हुए अपने-अपने इलाके में अवैध शराब ब्रिकी पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही शराब और शराबियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने कहा कि पर्व में कारोबारी शराब की बिक्री की तैयारी में लगे है. उनके तैयारी से पहले उन्हें गिरफ्तार कर लेना होगा. शराब की सूचना मिलते ही इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे. बिना सूचना के किसी स्थान पर जाने से पहले वरीय अधिकारियों को दे. अगर पुलिस के साथ कोई भी घटना घटित है तो इसकी सूचना तुरंत अधिकारी को दे. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को लंबित मामलों को जल्द निपटाकर रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया. एसपी ने सभी थानेदार को निर्देश दिया कि यदि आपके इलाके में कुछ भी होता है तो इसकी सूचना तुरंत दें और तीव्रता के साथ उसपर कार्रवाई करें. एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है वे अपने-अपने इलाके में अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलकार फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार करने को कहा गया है. अगर कोई थानेदार अपने कार्य में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गयी है कि अवैध शराब में संलिप्त किसी भी कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा.