काम न करना मुंशी को पड़ा भारी.. एसपी ने किया निलंबित…

काम न करना मुंशी को पड़ा भारी..

एसपी ने किया निलंबित…

सनहा न दर्ज करने पर हुई कार्यवाई..

नगर थाने में थे पदस्थापित…

पुलिसकर्मियों में हडकंप..

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..

21/1/2022

एसपी नगर थाना में लंबित मामलों को लेकर नगर थानें की लगातार समीक्षा कर रहे है. साथ लंबित मामलों का निष्पादन नहीं करने वाले अधिकारियों की जमकर फटकार लगा रहे है.  बुधवार की रात में कप्तान की समीक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों के नीद उड़े रही.  एसपी ने लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर पुलिस पदाधिकारी को डांट के साथ कांड के निष्पादन को लेकर गुरु मंत्र भी दिए. वही अधिकारियों से लेकर जवानों को फटकार लगाई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूरी रात एक एक फाइलों को कप्तान खुद पढ़ कर उसके निदान करने की जानकारी ली. साथ ही उसे निष्पादन करने का निर्देश दिया. एसपी ने लगभग डेढ़ सौ फाइलों की जांच किया है. जांच के दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों को फटकार भी लगाया. वही एसपी ने लंबित पड़े हत्या,लूट,चोरी के अलावे फरार वारंटियो की गिरफ्तारी के साथ कुर्की जब्ती की फाइलों को देखने के बाद शराब कांड में लंबित पड़े मामलो को भी जांच किया है.  जांच के दौरान उन्होंने शराब कांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तरी करने का निर्देश दिया. एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नगर थाना में लंबित पड़े कंदो को निष्पादन को लेकर समीक्षा किया जा रहा है. समीक्षा में देखा जा रहा है कि किन कारणों से कांड लंबित है.  उन्होंने बताया कि समीक्षा के बाद अनुमान है कि जल्द लंबित पड़े कांडो का निष्पादन हो जाएगा.
वहीं नगर थाना में पदस्थापित मुंशी को सनहा दर्ज नहीं करना महंगा पड़ गया. एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर थाने में पदस्थापित मुंशी राजेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया. एसपी के इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गई. वहीं एसपी के इस कार्रवाई के बाद जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी अपने कार्य को लेकर तत्पर नजर आ रहे हैं. बताया जाता है कि एक पीड़ित द्वारा नगर थाने में सनहा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था. जहां आवेदन मुंशी राजेंद्र कुमार को सनहा दर्ज करने के लिए कहा गया.  लेकिन उनके द्वारा सनहा दर्ज नहीं किया गया. पीड़ित बार-बार सनहा को लेकर नगर थाने में चक्कर लगाया. जब नगर थाने के पदाधिकारियों द्वारा कुछ नहीं किया तो पीड़ित ने इसकी गुहार सीधे एसपी नीरज कुमार सिंह से की. इसी बीच बुधवार की रात एसपी नगर थाना पहुंचे. जहां वह समीक्षा के दौरान मामले की जांच किया तो पाया कि मुंशी के लापरवाही के चलते पीड़ित का सनहा दर्ज नहीं हो पाया है. उन्होंने तो त्वरिता कार्रवाई करते हुए मुंशी राजेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया. इसी के करवाई के पूरे  जिले में हड़कंप मच गया. एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि कारवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है. उसके द्वारा पीड़ित दर्ज नहीं किया गया. इसी को लेकर उसे निलंबित किया गया है.

BiharBuxarPOLICEsp