आज बक्सर के नाथपुर में नहीं हो पाया झंडा रोहण, पहले विद्यालय में हुआ दर्दनाक हादसा, एक बच्चे की मौत

आज बक्सर के नाथपुर में नहीं हो पाया झंडा रोहण,
पहले विद्यालय में हुआ दर्दनाक हादसा, एक बच्चे की मौत
3 लोग बिजली की चपेट में आने से झुलसे

बक्सर से कपीन्द्र किशोर
26/1/2022

आज बक्सर के प्राथमिक विद्यालय नाथपुर में झंडोतोलन से  पहले ही एक दर्दनाक हादसा हो गया।ध्वज का लोहे का पाइप खड़ा करते समय पाइप विद्यालय परिसर से गुजर रहे 33 हाजर वोल्ट  के तार पर जा कर फंस गया।जिसे पाइप पकड़े एक मजदूर के साथ 3 बच्चे उसके चपेट में आ गए वही 1 बच्चें की मौके पर ही मौत हो गई।जिसके बाद से ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में बिजली विभाग को सूचना दे बिजली कट कराया गया।उसके बाद सभी को बक्सर सदर अस्पताल के भर्ती किया गया।वही इस घटना से विद्यालय के शिक्षकों के भी हाँथ पांव फूलने लगे।

घटना से सुबह 10 बजे की है जब इटाढ़ी थाना क्षेत्र के नाथ पुर प्राथमिक विद्यालय में झंडा तोलन की तैयारी चल रही थी।झंडे के पाइप को परमेश्वर राम 35 वर्ष द्वारा खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा था।तभी उसी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे जिनका घर विद्यालय के बगल में ही है वे भी पहुंच गए थे।और खड़ा करने में मदद करने लगे तभी अचानक बैलेंस बिगड़ गया।और पाइप विद्यालय परिसर से गुजर रहे बिजली के तार में जा फंसा जिसके चपेट में कृष्णा कुमार उम्र 8 वर्ष पिता-ददन राम ,इंद्रजीत कुमार उम्र (15 वर्ष )पिता -लाल जी राम मृतक शुभम कुमार उम्र (10 वर्ष )पिता- अनिल राम जिसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।आक्रोशितों को शांत कराने के बाद प्रशासन द्वारा बच्चे के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

 

बिजली विभाग को सायद हादसों का था इंतजार

मिली जनकारी के अनुसार विद्यालय परिसर से गुजर रहे 33 हाजर तार को हटाने के लिए ग्रामीणों व विद्यालय स्टाफों द्वारा मौखिक व लिखित रूप से बिजली विभाग को जनकारी देने  का काम किया गया था।उसके बावजूद बिजली कम्पनी लापरवाह बना रहा।शायद कम्पनी को इस हादसे का इंतजार था।अब बहुत जल्द ही विद्यालय परिसर से गुजर रहे तार को हटाने की बात कही जा रही है।

 

3 घण्टे तक आक्रोशितो ने किया इटाढ़ी बक्सर मार्ग जाम

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों द्वारा इटाढ़ी बक्सर मार्ग को नाथपुर के पास ही 3 घण्टे तक  जाम कर दिया गया।ग्रामीणों द्वारा परिजनों को मुवावजा के साथ विद्यालय से गुजर रहे हाई टेंसन की तार तत्काल हटाने की मांग पर अड़े रहे।जिसकी सूचना पर सदर SDO ,राजपुर विधयाक द्वारा मौके पर पहुंच लोगो को समझा बुझाकर कहा गया कि आपकी मांगे प्रवाधान के अनुसार पूरी की जायेगी।जिसके बाद ग्रामीण सड़क से हट गए जिसके बाद अवरुद्ध सड़क पर परिचालन सुचारू कराया गया।

सदर SDO धीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस के दिन  बहुत ही दुःखद हादसा हो गया है।ग्रामीणों की मांग जायज है।प्रक्रिया के बाद परिजनों को उचित मुवावजा दिलाया जायेगा।साथ ही इस्क्यूटिव इंजीनियर से बात कीया गया है।जिसे तत्काल विद्यायल परिसर से गुजर रहे तार को हटाने का कार्य किया जायेगा

Biharbihar news buxarPrimary school