डीएम-एसपी ने खंगाला सेन्ट्रल जेल
घंटों चली छापेमारी.. हर वार्ड की हुई जांच
सेंट्रल जेल में छापा, खैनी-चुनौटी समेत कई आपत्तिजनक समाने बरामद
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
27/11/2021
बक्सर में पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को तड़के करीब चार बजे सुबह में सेंट्रल जेल में छापेमारी की गई. डीएम अमन समीर और एसपी नीरज सिंह खुद लाव-लशकर लेकर जेल के अंदर पहुंचे और एक-एक वार्ड खंगाला. इस दौरान खैनी और चुनौटी के अलावा कुछ नहीं मिला. सुबह में अचानक डीएम-एसपी के जेल के अंदर पहुंचने से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. करीब तीन घंटे तक चली छापेमारी में पुलिस ने सेंट्रल जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली. वार्डों के अंदर से तो कुछ नहीं मिला, लेकिन मैदान से खैनी और चुनौटी बरामद हुई. एसपी नीरज सिंह ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जेल में हुई छापेमारी से कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. डीएम अमन समीर ने बताया कि सरकार के आदेश पर जेल में औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान खैनी-चुनौटी जैसी चीजें मिली हैं.अब यह पता लगाया जाएगा कि जेल के अंदर ये चीजें आखिर पहुंची कैसे? डीएम-एसपी ने कैदियों को शांतिपूर्वक जेल मैन्युअल का पालन करने का निर्देष भी दिया. मौके पर सदर एसडीएम रोहित कुमार, सदर एसडीपीओ गोरख राम, डुमरांव एसडीपीओ श्री राज, नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, नगर सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सदर इंस्पेक्टर मनोज कुमार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार समेत कई थानों की पुलिस मौजूद थी.