भागवत कथा प्रारंभ.. विश्वामित्र स्वासथय कल्याण समिति ने आयोजन… बक्सर के किला मैदान में हो रहा हैआयोजन।

भागवत कथा प्रारंभ..

विश्वामित्र स्वासथय कल्याण समिति ने आयोजन…

बक्सर के किला मैदान में हो रहा हैआयोजन।

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट…

13/11/2021

विश्वामित्र स्वास्थ्य कल्याण समिति बक्सर के तत्वावधान में किला मैदान के विशाल रामलीला मंच पर शनिवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया है. जिसमें अंतर्राष्ट्रीय भागवत् प्रवक्ता व प्रख्यात कथावाचक श्री पीताम्बर प्रेमेश जी (बक्सर वाले) एवं श्री राम कथा प्रवक्ता पूज्य श्री प्रिया तिवारी जी (श्रीधाम वृदांवन) के मुखारविंद से कथा अमृत की वर्षा होगी. कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव किशोर कुमार दूबे ने बताया कि दिनांक 13 नवम्बर से 19 नवम्बर तक चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा साप्ताह के दौरान प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक श्रीराम कथा और शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक भागवत कथा आयोजित होगी.

निकाली जाएगी जलभरी यात्रा :

समिति के सचिव ने बताया कि शनिवार 13 नवम्बर को प्रातः 8 बजे किला मैदान स्थित आयोजन स्थल से जलभरी यात्रा निकाली जायेगी जो मॉडल थाना, ज्योति चौक, बाइपास रोड, सिंडिकेट, गोलम्बर से कृष्णा सिनेमा मेन रोड, ठठेरी बाजार, पीपी रोड होते हुए रामरेखा घाट से जलभरी के पश्चात् पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी, जहां दोपहर 1 बजे से कथा का शुभारंभ होगा और रात्रि 9 बजे तक कथा चलेगी. श्री दूबे ने नगरवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम स्थल पहुँच कर कथा लाभ लेने की अपील भी की है.

bihar NewsBuxar