बक्सर में लाखों का गांजा हुआ बरामद।

बक्सर आरपीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरपीएफ ने बक्सर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से 18 किलो गांजा बरामद किया है। हालाकि तस्कर भागने में सफल रहे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही है। साथ ही तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर आरपीएफ को सूचना मिली, की बक्सर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के पीछे दो बैग पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। और दोनों बैगों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों बैगों से 18 किलो गांजा बरामद हुआ। वही तस्कर पहले ही भागने में सफल रहे। फिलहाल पुलिस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। वही आरपीएफ अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दोपहर में एक यात्री ने इसकी सूचना दी कि, लावारिस दो बैग पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही जांच की गई तो बैग से गांजा बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस तस्कर को चिन्हित करने में जुटी हुई है। पुलिस की माने तो सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बिहार में गांजा की तस्करी जोरो पर हो रही है।