जिला मुख्यालय बक्सर में गुरूवार को जिला प्रशासन के द्वारा गंगा संरक्षण अभियान आयोजन किया गया

जिला मुख्यालय बक्सर में गुरूवार को जिला प्रशासन के द्वारा गंगा संरक्षण अभियान एवं अमृत महोत्वस का आयोजन किया गया।अभीयान के अन्तर्गत गंगा स्वच्छता के लिऐ काम कर रही नमामी गंगे और स्थानीय संस्थाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

गंगा स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली और उसके बाद गंगा घाटों पर स्वच्छता अभीयान चला कर सफाई की गयी।स्वच्छता अभीयान में एनसीसी के कैडरों ने भी सहभागिता निभाई ।समहरणालय परिसर में प्रभारी मंत्री मंगल पाण्येय द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया एवं हस्ताक्षर अभीयान की शुरूआत की गयी बुधवार की संध्या को श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया।आरती में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ नमामि गंगे की टीम ,गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के सदस्द मौजूद थे।

नमामी गंगे योजना के लिऐ काम कर रहे टीम ने बताया कि यह अभीयान गंगा स्वच्छता को समर्थित है।जिलाप्रशासन की ओर से कार्यक्रम को नमामि गंगे के नोडल पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि गंगा स्वच्छता केन्द्र सरकार और जल शक्ति मंत्रालय द्वारा लगातार प्रयास हो रहे है गंगा स्वच्छता के प्रति जनता को जागरूक किया जाऐगा जिसके लिऐ जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

bihar NewsBuxarganga sanrakshan abhiyanjila mukhyalaya