बक्सर में शुरू हुआ पांचवे चरण का पंचायत चुनाव नावानगर प्रखंड के 16 पंचायतों में मतदान आज बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट 24/10/2021

बक्सर

शुरू हुआ पांचवे चरण का पंचायत चुनावनावानगर प्रखंड के 16 पंचायतों में मतदान आज

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट

24/10/2021

बिहार में पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में बक्सर जिले के नवानगर प्रखंड के 226 बूथों पर 24 अक्टूबर को मतदान प्रारंभ हो गया है शनिवार को ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों द्वारा विधि व्यवस्था को तैनात कर दिया गया था इसके लिए पूरे प्रखंड में 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट 16 जोनल मजिस्ट्रेट 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को 2 वरीय मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है बताते चलें कि नवानगर प्रखंड के कुल 16 पंचायतों में मतदाताओं की संख्या 126314 है जो 494 पदों पर होने वाली चुनावी समर में भाग ले रहे हैं उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा जिसमें 16 मुखिया 16 सरपंच 12vdc 226 वार्ड सदस्य और 214 पंच पद के उम्मीदवार मैदान में है वीडियो निर्वाचित पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रखंड में कुल 226 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 219 सामान्य मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या अधिक होने के चलते आज सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं ने अपने चुनावी सर्वेक्षण में पाया कि हर जगह से शांतिपूर्ण मतदान की खबरें मिल रही हैं ।

bihar NewsBuxarelectionpanchayat