बक्सर पहुंचे डीआईजी, अधिकारियो के साथ की बैठक

स्बक्सर पहुँचे डीआईजी, अधिकारियो के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश से सटा हुआ क्षेत्र है शाहाबाद

विधानसभा चुनाव को लेकर थी बैठक

बक्सर से कपीन्द्र किशोर..

बक्सर में शाहाबाद रेंज के डीआईजी पी कन्नन ने शनिवार की अहले सुबह बक्सर पहुंचे. जहां डीआईजी को बक्सर सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उनके पहुंचते ही पुलिस पदाधिकारियों के बीच हड़कंप मच गई। आनन फानन में सभी अपने ड्यूटी पर तैनात हो गए. कुछ घंटे अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद वे यूपी के बलिया जिले के लिए रवाना हो गए. उनके जाते ही पुलिस पदाधिकारियों ने राहत की साँस ली. बताया जा रहा है कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीआईजी स्तर के पदाधिकारियों के साथ बलिया में बैठक है. उसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए बलिया जाने के दौरान बक्सर में रुके गए. उनके आने की सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारी सर्किट हाउस मौजूद रहे. अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कई दिशा निर्देश दिए है. साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिया. एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीआईजी रैंक के पदाधिकारियों के साथ बैठक है. डीआईजी ने कई निर्देश दिया. जिसपर काम शुरू कर दिया गया है. उसमें जाने के दौरान बक्सर में कुछ देर के लिए रुके हुए थे.

BiharBuxarDig