BUXER-सड़क पर उतरें हिन्दू सगंठन-उदयपुर घटना पर किया आक्रोश मार्च

हिन्दू सगंठन-हत्यारों को अविलंब फांसी दिऐ जाने की हुई मांग, राजस्थान सरकार पर भी फूटा गुस्सा..

BUXER -30.06.22 – राजस्थान में हुए एक मानवता को शर्मसार करने वाली बर्बरता पूर्वक हत्या के विरोध में अब बक्सर जिले में भी असर देखने को मिल रहा है जहां कई हिन्दू सगंठन ने एकजुट होकर सड़क पर राजस्थान सरकार के खिलाफ नारे लगाए और हत्यारों को अभिलंब फांसी देने की मांग की जिला मुख्यालय के किला मैदान से निकाले गए इस विरोध मार्च में हिंदू संगठन के लोगों ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कई तरह के आरोप लगाएं और कहा कि राजस्थान की सरकार एकपक्षीय कार्रवाई के चलते और शिथिल रवैए के चलते यह दुखदाई घटना हुई है जिसमें एक गरीब और बेबस युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी नगर में विरोध मार्च निकालने के बाद स्थानीय पुलिस चौकी चौक पर लोगों द्वारा राजस्थान सरकार का पुतला दहन किया गया और हत्यारों के अविलंब सजा देने की भी मांग की गई उपस्थित लोगों द्वारा यह साफ तौर पर कहा गया कि देश में इस तरह के कट्टरवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां कानून व्यवस्था है जिसके तहत ही सबको रहना होगा यहां इस तरह के जघन्य अपराधों का कोई स्थान नहीं है वही सड़क पर उतरे हिंदू संगठनों ने यह साफ तौर पर कहा कि देश में ऐसी ताकतों को बढ़ने नहीं दिया जाएगा और उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा प्रदर्शन के दौरान हिंदू संगठनों से जुड़े श्री राम और भारत माता की जय श्री राम जैसे नारे भी लगाए आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर मास्टर कन्हैया की हत्या दो मुस्लिम युवकों द्वारा कर दी गई थी और उसका वीडियो बनाकर उसमें प्रधानमंत्री को भी धमकी दी गई थी जिसके बाद तनाव बड़ा था और अभी भी कायम है..

bihar Newsbihar updatebihari samcharbuxer newsहिन्दू सगंठन