केनरा बैंक में स्वर्ण ऋण प्रचार प्रसार अभियान सप्ताह (02.05.2022 से 07.05.2022) का शुभारंभ

केनरा बैंक में स्वर्ण ऋण प्रचार प्रसार अभियान सप्ताह (02.05.2022 से 07.05.2022) का शुभारंभ
केनरा बैंक में स्वर्ण ऋण प्रचार प्रसार अभियान सप्ताह (02.05.2022 से 07.05.2022) का शुभारंभ महाप्रबंधक सह पटना अंचल प्रमुख श्री श्रीकान्त एम भन्डिवाड द्वारा दिनांक 04.05.2022 को ऑटो रैली को हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर केनरा बैंक अंचल कार्यालय पटना के उप महाप्रबंधक श्री वाई डी शर्मा, क्षेत्रीय कार्यालय पटना -1 के सहायक महाप्रबंधक श्री ई विजय शंकर, मण्डल प्रबन्धक श्री अभिषेक, वरिष्ठ प्रबन्धक श्री अमित रंजन एवं कृषि वित्त प्राथमिकता क्षेत्र अनुभाग के अधिकारी और क्षेत्राधीन कार्यालयों के विपणन अधिकारीगण मौजूद रहे। अंचल प्रमुख श्री श्रीकान्त एम भन्डिवाड ने मीडिया कर्मियों से संवाद करते हुए बताया, कि इस अभियान का उद्देश्य केनरा बैंक के स्वर्ण ऋण से संबन्धित मुख्य विशेषताओं जैसे आकर्षक ब्याज दर, न्यूनतम प्रोसेसिंग शुल्क इत्यादि का प्रचार-प्रसार कर लोगों में इसके प्रति जागरूकता पैदा करना है। केनरा बैंक अंचल कार्यालय, पटना के अंतर्गत आनेवाली सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों और जिला मुख्यालय शाखाओं एवं स्वर्ण ऋण शाखाओं ने इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर अंचल कार्यालय से 30 ऑटो रिक्शा द्वारा पटना क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लो/शाखाओं में स्वर्ण ऋण का प्रचार-प्रसार भी किया गया।

BiharCanara bankloan