बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
केस उठाने को लेकर लड़की के घर पहुंच कर लड़का पक्ष ने किया मारपीट
इलाके में दहेज का केस उठाने के मामले में पीड़िता लड़की के घर पर लड़का पक्ष के लोग पहुंच कर मार पीट किया।मारपीट में लड़की की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।लड़की के पिता मुन्ना कुमार ने बताया कि अपने शक्ति भर दान दहेज दे कर बेटी की शादी जमुनी चक में किया उसके बावजूद लड़का पक्ष द्वारा,लगातार दहेज की मांग की जाती थी और बेटी को हमेशा प्रताड़ित और मारपीट करते थे। बेटी को वापस लेकर आने के बाद कोर्ट में केस कर दिए।जिसको उठाने के लिए आज घर पर चढ़ कर मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए रुपया पैसा छीन लिया ।