बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
चंदिया देवी हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, अवैध संबंध को लेकर कांटेक्ट किलर से कराई हत्या ,तीन गिरफ्तार
बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेमुआबाद आमतर गांव में 24 अप्रैल की रात में बाइक सवार अपराधियों द्वारा चंदिया देवी की गोली मार कर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या अवैध संबंध के शक पर कांटेक्ट किलर से 3 लाख रुपए की सुपारी देकर कराई गई थी। इस मामले में मृतका के पति चंद्रिका सिंह ने केस दर्ज कराया था ।विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के बाद सबसे पहले ग्रामीण रेखा देवी को गिरफ्तार किया। इसके बाद फतुहा के पचरुखिया निवासी शार्प शूटर दिलखुश कुमार उर्फ चूहा और चुन्नू कुमार उर्फ राहुल कुमार को पकड़ा गया। रेखा देवी को इस बात का शक था कि उसके पति रुदल यादव से चंदिया देवी का अफेयर चल रहा है। इसी को लेकर उसने कुछ दिन पूर्व भी महिला को रास्ते से हट जाने की धमकी दी थी।इसके बाद उसने कांट्रैक्ट किलर से संपर्क कर चंदिया देवी की हत्या करा दी। बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान ने बताया कि इस मामले में रुपए के लेनदेन का भी पता चला है। गिरफ्तार अपराधियों के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। वही इस मामले में शामिल दो अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई तेज कर दी गई है।
बाइट एएसपी बाढ़ अपराजित लोहान