चार राज्यो में हुई जीत पर भाजपा ने मनाया जशन

बाढ़ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

चार राज्यो में हुई जीत पर भाजपा ने मनाया जशन बाढ़ । चार राज्यों की चुनावी जीत पर पर बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ के डाक बंगला में भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अबीर गुलाल लगा कर सभी को मिठाईयां खिला कर जीत की बधाई दी।मध्यप्रदेश ,राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इसके बाद मोदी जिंदाबाद का नारा लगाया। विधायक ज्ञानू ने कहा कि बिहार में भी संसदीय चुनाव पर इसका प्रभाव नजर आएगा ।

बाइट _ज्ञाननेद्र सिंह ज्ञानू (भाजपा विधायक)

चार राज्यो में हुई जीत पर भाजपा ने मनाया जशन