चौड़ मे मिला अघेड़ का शव

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की
चौड़ मे मिला अघेड़ का शव
बाढ थाना क्षेत्र के
रहिमा चौर के पास से एक अधेड़ का शव पड़ा हुआ पाया गया। शव मिलने से इलाके मे सनसनी मच गयी।लोगो ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर अनुमंडल अस्पताल मे पोस्मार्टम हेतु भेज दिया है।वहीं घटना की जानकारी एफएसएल टीम को भी दिया गया है।पुलिस ने बताया की मृतक की पहचान खंजहाचक गाँव निवासी 50 वर्षीय रवीद्र साहनी के रूप मे की गयी है ।घटना के संबंध मे बताया जाता है की मृतक का शव एक सिचाई करने वाला टीयूबेल के पास मिला है।परिवार के कई सदस्य घर मे नहीं थे। किसी काम से पटना से गए हुए थे।सूचना के बाद परिवार के सदस्य भी पहुँच गए।वहीं परिजनो ने करंट से मौत होने की आशंका जताया है।वहीं मामले को लेकर बाढ़ थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने कहा की सूचना मिला था की चौर इलाके मे शव पड़ा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जप्त कर लिया है।मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है।हालांकि घटना स्थल से तेजाव के कोई डब्बा नहीं बरामद किया गया।
बाइट बृज किशोर सिंह थाना अध्यक्ष

चौड़ मे मिला अघेड़ का शव