-उठी सूरुज भईले बिहान… दुसरे अर्घ्य के साथ सम्पन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ…

उठी सूरुज भईले बिहान…

दुसरे अर्घ्य के साथ सम्पन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ…

बक्सर से कपीन्द्र किशोर..

11/10/2021

लोक आस्था का महापर्व छठ बक्सर में हर्षोल्लास के साथ आज दुसरे अर्रघ के साथ संम्पन्न हुआ..उत्साह के साथ लाखों कि संख्या में छठ व्रतियों ने भगवान भाष्कर से अपने सुख शांति की प्रार्थना किया।जिला प्रशासन एवं नगर। परिषद के द्वारा नगर के मुख्य घाटों पर बेहतर बैरीकेटींग के साथ घाटो को सेंड बैग डाल कर व्रतियों के लिए उपयुक्त घाट की व्यवस्था की गई थी इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा महिला पुलिस बल एवं पुलिस बल के तैनाती चप्पे चप्पे दिखी.. .. जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के सौजन्य से सभी घाटों को साफ सफाई के साथ बैरिकेडिंग कर के श्रद्धालुओं के अनुसार बना दिया गया था वही लाखों की संख्या में व्रतियों ने भी अपने मेहनत से बक्सर के घाटों पर छठ के उपयुक्त बनाया था 3 दिनों तक चलने वाले इस महा अनुष्ठान के लिए महीनों पहले से बिहार वासी तैयारियां शुरु कर देते हैं जिसको लेकर अब सरकार भी सजग हो गई है एवं छठ त्यौहार से पहले विधि व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है इधर जिला प्रशासन के द्वारा गंगा नदी में लगातार नाव से पेट्रोलिंग की जाती रही ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके और व्रतियों को नदी में अर्क देने के समय कोई परेशानी ना हो छठ पूजा के लिए कई समितियों ने अपने-अपने घाटों पर वृहद भगवान भास्कर की प्रतिमाएं भी स्थापित की थी जहां लोगों ने पूजा अर्चना की कुल मिलाकर बक्सर में लोक आस्था का महापर्व छठ एक बार शांतिपूर्ण और बेहतर ढंग से संपन्न हुआ।

BiharBuxarChhath