INDIA CITY LIVE DESK – खबर वैशाली जिले की है जहां महनार थाने के करनौती गांव में कोचिंग के लिए घर से निकली नाबालिग किशोरी का शव बरामद हुआ है। परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। आपको बता दे की उन्होंने अपनी बेटी के लिए न्याय मांगा है।और इसी बीच लोजपा नेता और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। उन्होंने सीएम से घटना की जांच कराने और अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत कठोर दंड देने की मांग की है।चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को लिखे पत्र में कहा, ‘पीड़ित परिवार और ग्रामीणों को ऐसी आशंका है कि मृतक छात्रा के साथ दुष्कर्म के पश्चात अपराधियों द्वारा हत्या कर उसके शव को पानी में फेंक दिया गया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। महोदय ड़िता के पिता ने मुलाकात के दौरान मुझसे भी उक्त घटना की निष्पक्ष जांच करवाते हुए न्याय दिलाने का अनुरोध किया है। अतः आपसे अनुरोध है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की कृपा करें व इस मामले में संलिप्त अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल के तहत कठोर से कठोर दंड सुनिश्चित करने की कृपा कराएं।
‘महनार के करनौती गांव के उमाशंकर ठाकुर जी की बेटी सुप्रिया जो कन्या कमला विद्यालय मे दशम वर्ग की छात्रा थी, 14 सितंबर को अपने घर से कोचिंग के लिए पटोरी के लिए निकली थी पर छात्रा का एक दिन बाद क्षत विक्षत शव एकांत चौर में मिला। 14 वर्षीय नाबालिग सुप्रिया के कोचिंग संचालक पिता ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है।हलाकि यह घटना वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र अंतर्गत करनौती गांव के बही चंवर की है। घटना के बाद पूर्व विधायक डॉ. अच्युतानंद सिंह ने एसपी और डीजीपी से बात कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई का आग्रह किया। सिं ने कहा कि आज पता चला कि सुप्रिया हत्याकांड में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के बयान के आधार पर समस्तीपुर के विद्यापति नगर में छापेमारी भी की है। पुलिस ने घटना का जल्द उद्भेदन करने का दावा किया है। इतना ही नहीं सुप्रिया हत्याकांड में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने एसआईटी का गठन किया है। गिरफ्तार युवक से पुछताछ के आधार पर एसआईटी की टीम कई जिलो मे गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है। फिर उन्होने शासन-प्रशासन एवं सरकार से आग्रह किया कि दोषी चाहे जो कोई हो उसको फांसी से कम सजा न दी जाए।