चोरी गई सामान के साथ चोर गिरफ्तार

बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
चोरी गई सामान के साथ चोर गिरफ्तार
बाढ मोकामा थाना क्षेत्र के नया टोला वार्ड नंबर 18 में बंद घर का खिड़की तोड़कर खिड़की के सहारे घर में प्रवेश कर घर का सोने का जेवरात चोरों द्वारा चोरी कर दी गई। चोरी की घटना मोकामा थाने में दर्ज की गई घटना दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान के द्वारा मानवीय एवं तकनीकी पद्धति से अनुसंधान कर पुलिस ने सफल उद्वेदन किया घटना में संलिप्त अपराधी मिकी कुमार उर्फ हिमांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया उसके निशान देही पर चोरी गए दो अंगूठी एक चैन एवं एक मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा इस घटना के अलावा मराची दो घटनाओं में अपनी संलिप्त स्वीकार की है। इस घटना में शामिल अभिक्तों की पहचान कर ली गई है और उनके विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।
बाइट राकेश कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक

चोरी गई सामान के साथ चोर गिरफ्तार