चोरी की गयी करोड़ की अष्टधातु की दो मूर्तियां हाजीपुर से बरामद, दो दो तस्कर गिरफ्तार

चोरी की गयी करोड़ की अष्टधातु की दो मूर्तियां हाजीपुर से बरामद, दो दो तस्कर गिरफ्तार

– गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरिसया मोड़ के समीप से करोड़ों रूपए की अष्टधातु दो मूर्तिया बरमाद
– सीतामढ़ी से पटना बेचने जा रहे चोरी की गयी अष्टधातु की दोनों मूर्तियां

हाजीपुर,नगर संवाददाता। सीतामढ़ी से चोरी कर लायी गयी अष्टधातु की दो मूर्तियां को गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के तेरसियां मोड़ के समीप से एक कार में छुपाकर पटना ले जाने के दौरान धर दबोचा। मौके से दो तस्करों को भी पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गये तस्करों के पास से करोड़ों रूपए की अष्टधातु दो मूर्तियां के साथ-साथ चांदी के दो सिक्का, तांबा का एक सिक्का, चार एटीएम कार्ड और पांच हजार रूपए नगद भी बरमाद किया गया। पकड़े गये दोनों तस्करों में विकास कुमार सीतामढ़ी जिला के पुपरी थाना क्षेत्र निवासी स्व. विनय चौधरी का पुत्र है। जबकि दूसरा कुंदन कुमार उर्फ गुड्ड सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के रामकृपाल ठाकुर कर पुत्र है।
इस संबंध में वैशाली एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों को बताया कि गंगाब्रिज थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मारूती कार से अष्टधातु की चोरी की गयी मूर्तियां तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अभीषेक त्रिपाठी दल बल के साथ हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग के तेरसिया मोड़ के समीप सघन वाहन चोकिंग लगाया गया। इस दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही मारूती कार को देख पुलिस ने कार को रोक कर जब कार की सघन तलासी ली गयी तो कार में छुपाकर कर ले जाया जा रहा करोड़ की अष्टधातु की दो मूर्तियां बरामद किया गया। साथ ही चांदी के दो सिक्का, तांबा का एक सिक्का, चार एटीएम कार्ड और पांच हजार रूपए नगद सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया। मौके से पुलिस ने दो तस्करो को भी धर दबोचा। दोनों को मौके से गिरफ्तार कर थाना लाकर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बातया कि दोनों अष्टधातु की मूर्तियां उन्हें सीतामढ़ी से मिली थी। ये लोग अलग-अगल जगहों के मंदिरों से अष्टधातु मूर्तियां चोरी कर बचेते है। बरामद दोनों मूर्तियां की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग करोड़ों में बतायी जा रहा है। पकड़े गये दोनों तस्करों ने अपने अन्य साथियों को बारे में भी बताया है। पुलिस पकड़े गये दोनों तस्करों निशानदेही पर अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है साथ ही ये दोनों मूर्तियां किस जगह से चारी की गयी इसका भी पता किया जा रहा।

हाजीपुर- 1-फोटो- बरामद की गयी अष्टधातु की मूर्तियां व अन्य सामान

चोरी की गयी करोड़ की अष्टधातु की दो मूर्तियां हाजीपुर से बरामददो दो तस्कर गिरफ्तार